Education

10th Ke Baad Konsa Course Kare | 10 Best Course or Subject

10th-ke-baad-konsa-course-kare

10th Ke Baad Konsa Course Kare यह प्रशन सभी के मन में आता है जो दसवीं पास कर चुके है और कर रहें है। दसवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थी इसी परेशानी में होते है की उन्हें आगे क्या करना चाहिए और 10th Ke Baad Government Job कैसे पाएं। आप को 10th के बाद कोनसा कोर्स करना है यह बात निर्भर करती है की आप ने दसवीं कक्षा में कितने प्रतिशत नंबर प्राप्त किये है अगर आप दसवीं कक्षा में पढ़ रहे है तो आप को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मिहनत करनी पड़ेगी।

इस लेख में हम विस्तृत से बात करेंगे की आपको 10th के बाद क्या करना चाहिए। इस लेख को हम दो भागो में बाटेंगे की आपको दसवीं के बाद कोर्स कोनसा करना है और नौकरी कैसे प्राप्त करनी है।

10th Ke Baad Konsa Course Kare ?

10th Ke Baad Konsa Course Kare यह बहुत से बच्चों के लिए बहुत ही मुश्किल प्रशन रहता है इस लेख में मेरी पूरी कोशिश रहेगी की आपका सही तरीके से मार्गदर्शन करू। अगर आप पढ़ाई में बहुत अच्छे हो और आपके दसवीं में 60% से अधिक नंबर है तो आप के लिए दसवीं के बाद सबसे अच्छा चुनाव यह रहेगा की आपको 12th तक की पढ़ाई किसी अच्छे विषय में करनी चाहिए। आगे चल कर 12th के बाद आप ग्रेजुएशन कर सकते है इससे आपको अच्छी सरकारी नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे।

दसवीं के बाद आप पॉलिटेक्निक कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, आईटीआई, पैरामेडिकल कोर्स और शार्ट टर्म कोर्स भी कर सकते है यह कोर्स आपको पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी पाने में मदद कर सकते है लेकिन यह कोर्स से आप एक एंट्री लेवल और छोटे पद की नौकरी ही पा सकते है यह चुनाव उन बच्चो के लिए बहुत अच्छा है जिन्हें लगता है कि उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें जल्दी से नौकरी प्राप्त करनी है।

10th Ke Baad Konsa Course Kare | Konsa subject lena chahiye ?

10th Ke Baad Konsa Course Kare इससे पहले आपको 10th के बाद पड़े जाने वाले विषय के बारे में जरूर पड़ना चाहिए।दसवीं के बाद आप ने अगर आगे पढ़ाई करने के बारे में सोचा है तो आपको बहुत ही सावधानी से अपने विषय का चुनाव करना पड़ेगा। विषय का चुनाव करते समय आपको ध्यान रखना पड़ेगा की आपकी रूचि किस विषय में हैं जैसे आपकी गणित और विज्ञान में पकड़ अच्छी है तो आपको नॉन मेडिकल विषय लेना चाहिए और अगर आप को नागरिक शास्त्र और इतिहास में रूचि है तो आपको आर्ट्स विषय लेना चाहिए।

नीचे दिए गए टेबल से आपको पता चलेगा की 12th में कौन से विषय पड़ेंगे।

12th के विषय (स्ट्रीम)सब्जेक्ट जो आपको पड़ने होंगे
आर्ट्स (कला)इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल, समाजिक विज्ञान और अन्य भाषा के विषय।
कॉमर्स (व्यापार)एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स, मैथेमेटिक्स और अन्य भाषा के विषय।
मेडिकलजीवविज्ञान, केमिस्ट्री, भौतिक विज्ञान, और अन्य भाषा के विषय।
नॉन मेडिकलगणित, केमिस्ट्री, भौतिक विज्ञान, और अन्य भाषा के विषय।
वोकेशनलइंटीरियर डिजाइनिंग, फायर और सेफ्टी, साइबर लॉ, जेवेलरी डिज़ाइन, फैशन डिज़ाइन।

10th Ke Baad Arts Subject

10th के बाद आर्ट्स विषय सबसे अधिक चुना जाने वाला विषय है आर्ट्स विषय ज्यादातर वह बच्चे/विद्यार्थी चुनते हैं जिनके दसवीं में नंबर 50% से कम होते हैं और कह सकते हैं की आर्ट्स विषय उन बच्चों के लिए है जो पढ़ाई में अच्छे नहीं है लेकिन यह धारणा गलत है अगर आप आर्ट्स विषय का चुनाव कर रहे हैं और चुनाव करने के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि  अगर आप आर्ट्स में 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करते हैं तो आपकी आईएएस और आईपीएस और अन्य स्टेट एग्जाम में  अच्छी पकड़ होगी।

आर्ट्स विषय में आप अगर  12वीं कक्षा करने की सोच रहे हैं तो आपको  भूगोल, नागरिक शास्त्र, सामाजिक विज्ञान, इतिहास और अन्य भाषाओं के विषय जैसे कि हिंदी और इंग्लिश पढ़नी पड़ेगी।

  • इतिहास
  • नागरिक शास्त्र
  • भूगोल
  • समाजिक विज्ञान
  • हिंदी और इंग्लिश

10th Ke Baad Commerce Subject

दसवीं के बाद कॉमर्स विषय का चुनाव दूसरा सबसे अच्छा लोकप्रिय चुनाव है  जो विद्यार्थी गणित और इंग्लिश में अच्छे हैं उन्हें कॉमर्स विषय का चुनाव करना चाहिए। कॉमर्स में आपको बिजनेस मैनेजमेंट और फाइनेंस से संबंधित  विषय पढ़ने पड़ते हैं। कॉमर्स विषय उन विद्यार्थियों के लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन रहती है जो आगे चलकर बैंकिंग सेक्टर और शेयर मार्केट जैसे प्लेटफार्म पर अपना करियर बनाना चाहते हैं।

कॉमर्स करने के बाद ग्रेजुएशन में आपके पास बहुत से विकल्प रहते हैं जैसे कि आप  CA, CS  और MBA कर सकते हैं कॉमर्स करने के बाद आपके पास प्रोफेशनल कोर्स करने की बहुत सी ऑप्शन होते हैं जो कि आपको बहुत अच्छी इनकम वाली नौकरी दिलवा सकती है इसलिए इस लेख द्वारा मेरा सुझाव रहेगा कि अगर आप पढ़ाई में अच्छे हैं और कुछ बढ़िया करना चाहते हैं तो आपको कॉमर्स विषय का चयन जरूर करना चाहिए। कॉमर्स में आपको नीचे दिए गए विषय 12वीं कक्षा में पढ़ने पढ़ेंगे।

  • बिजनेस स्टडीज
  • अकाउंटेंसी
  • इकोनॉमिक्स
  • इनफार्मेशन प्रैक्टिसेज/ मैथमेटिक्स
  • इंग्लिश

10th Ke Baad Science Subject

दसवीं के बाद साइंस विषय में पढ़ाई बहुत ही अच्छा विकल्प है अगर आपकी साइंस मैं रुचि है और आपकी गणित और इंग्लिश पर अच्छी पकड़ है तो आपको साइंस विषय का चुनाव करना चाहिए। 12वीं में अगर आप साइंस विषय लेते हैं तो आपके पास  मेडिकल और नॉन मेडिकल का विकल्प रहता है। जो बच्चे साइंस में तो बहुत अच्छे हैं और उनका जीव विज्ञान में रुचि है तो उन मेडिकल का चुनाव करना चाहिए। मेडिकल करने के बाद आप ग्रेजुएशन में एम.बी.बी.एस और मेडिकल से संबंधित बहुत अच्छे कोर्स कर सकते हैं।

दसवीं के बाद आप नॉन मेडिकल विषय ले सकते है। अगर आप की साइंस के साथ गणित में भी बहुत अच्छी रूचि है तो आप नॉन मेडिकल विषय का चुनाव जरूर करे। नॉन मेडिकल के बाद आप बी.एस.सी नॉन मेडिकल और इंजीनियरिंग के कोर्स कर सकते है।

मेडिकल में विषयनॉन मेडिकल में विषय
जीव विज्ञानगणित
भौतिक विज्ञानभौतिक विज्ञान
रसायन विज्ञानरसायन विज्ञान
अंग्रेजीअंग्रेजी
अन्य भाषा का विषयअन्य भाषा का विषय

10th Ke Baad Vocational Subject

10th के बाद वोकेशनल विषय भी बहुत अच्छा विकल्प है। वोकेशनल में किसी एक विषय के बारे में विस्तार पूर्वक पढ़ाया जाता है जैसे की अगर आप फायर एंड सेफ्टी विषय के बारे में पड़ते है तो आपको इसके बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है। किसी एक विषय का पूरा अध्यन करने से आप को नौकरी पाना आसान हो जाता है। इस विषय का चुनाव बहुत कम विधार्थी करते है क्योंकि यह विषय आपको जल्दी नौकरी दिलवा सकता है लेकिन इसमें किसे बड़े पद की नौकरी पाना मुश्किल है।

10th Ke Baad Course Ki List

10th Ke Baad Konsa Course Kare इस सवाल का जवाब आपको इस लेख के अंत तक मिल जायेगा। दसवीं तक की पढ़ाई सब के लिए जरुरी है और इसके बाद 12th तक की पढ़ाई करने के बाद आगे और भी बहुत अच्छे कोर्स कर सकते है लेकिन आप को अगर जल्दी नौकरी लेना है तो आप 10th के बाद नीचे दिए गए कोर्स कर सकते है।

  • पॉलिटेक्निक कोर्स
  • आईटीआई
  • डिप्लोमा कोर्स
  • पैरामेडिकल कोर्स
  • शॉर्टटर्म कोर्स

10th Ke Baad Polytechnic Course

दसवीं के बाद आप तीन साल पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर सकते है। डिप्लोमा में आप जिस विषय के बारे में पढ़ाई कर रहे है उसके बारे में सब्जेक्टिव और प्रेक्टिकल दोनों पढ़ाए जाते है। अगर आप जैसे मैकेनिकल का डिप्लोमा कर रहे तो आप को मैकेनिकल के सब्जेक्ट के साथ प्रैक्टिकल भी करवाए जायेंगे। डिप्लोमा के बाद आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त सकते है। डिप्लोमा के बाद आप बी-टेक कर सकते है। डिप्लोमा कोर्स में आप निचे दिए गए विषयों का चुनाव कर सकते है।

  • डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन बिज़नेस अडमिंस्ट्रेशन
  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन एनीमेशन
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर प्रोगरामिंग
  • डिप्लोमा इन ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा ऑफ एकाउंटिंग

10th Ke Baad ITI Course

10th के बाद आप किसी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में एक से तीन साल तक कोर्स कर सकते है। यह कोर्स करने के बाद आप किसी उद्योग और कारखाने में नौकरी पा सकते है। आईटीआई के कोर्स में आप किसी विषय के बारे में प्रैक्टिकल सीखते हैं कि किसी काम को हाथ से कैसे कर सकते है। आईटीआई का कोर्स करने के बाद आप सरकारी नौकरी पा सकते है जैसे की सरकारी कारखाने और रेलवे आदि में। आईटीआई के नीचे दिए गए कोर्स आप 10th के बाद कर सकते हैं।

  • ड्राफ्ट्समैन (सिविल और मैकेनिक)
  • इलेक्ट्रीशियन
  • फिटर
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • डीजल मैकेनिक
  • वेल्डर
  • प्लम्बर
  • टूल एवं डाई मेकर
  • टीवी मैकेनिक
  • एयर कंडीशनर मैकेनिक
  • गारमेंट्स डिजाइनिंग

10th Ke Baad Diploma Course

10th Ke Baad Diploma Course बहुत अच्छा विकल्प है। डिप्लोमा कोर्स एक से तीन साल तक के होते है। डिप्लोमा कोर्स में आप प्रैक्टिकल कम करते है लेकिन उस विषय की थ्योरी आप को अच्छे से पढ़ाई जाती है। डिप्लोमा कोर्स से आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छी सैलरी पर काम कर सकते है। डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप आगे चल कर उसी विषय में डिग्री कर सकते है। डिप्लोमा किस विषय में करने चाहिए इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
  • डिप्लोमा इन फाइन आर्ट
  • डिप्लोमा इन एनीमेशन
  • डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन फूड टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन फोटोग्राफी
  • डिप्लोमा इन वेब डेवलपमेंट
  • डिप्लोमा इन टैक्सटाइल डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन मेकअप एंड ब्यूटी
  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन लेदर डिजाइनिंग

10th Ke Baad Paramedical Course

10th Ke Baad Paramedical Course करके आप चिकित्सा के छेत्र में अपना करियर बना सकते है। यह पैरामेडिकल कोर्स एक से तीन साल तक के हो सकते है। वैसे तो मेडिकल की पढ़ाई के एम्.बी.बी.इस जैसे बहुत से महंगे कोर्स है जिसमे एडमिशन के लिए आपको नीट का एग्जाम देना पड़ेगा। लेकिन पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद आप किसी भी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकते है। नीचे आपको सबसे अच्छे पैरामेडिकल कोर्स की लिस्ट दी गई है।

  • डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट
  • डिप्लोमा इन रूरल हेल्थ केयर
  • सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन
  • सर्टिफिकेट इन फिजियोथैरेपी
  • सर्टिफिकेट इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी
  • सर्टिफिकेट इन जनरल ड्यूटी असिस्टेंट
  • सर्टिफिकेट इन ईसीजी एंड सीटी स्कैन टेक्निशियन
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन आयुर्वेदिक डर्मेटोलॉजी
  • सर्टिफिकेट इन ऑप्टोमेट्री
  • सर्टिफिकेट इन न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी
  • सर्टिफिकेट इन एनएसथीसिया टेक्नोलॉजी
  • सर्टिफिकेट इन नेचरोपैथी एंड योगा साइंस

10th Ke Baad Short Term Course

10th Ke Baad Short Term Course बहुत ही अच्छा विकल्प है। शॉर्टटर्म कोर्स अधिकतम एक साल तक के हो सकते है। शॉर्टटर्म कोर्स से आप किसी भी काम के बारे में प्रैक्टिकल सीखते है और यह भी कह सकते है की यह कोर्स आपकी स्किल्स को निखारता है। जैसे आप मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स कर सकते है और इस कोर्स को करने के बाद आप अपना खुद का दुकान चला सकते है। यह कोर्स में सरकारी नौकरी के विकल्प बहुत ही कम होते है लेकिन इस कोर्स के बाद आप खुद का बिज़नेस करके कितना भी कमाई कर सकते है। निम्नलिखत शॉर्टटर्म कोर्स आप कर सकते है।

  • टैली
  • मोबाइल रिपेयरिंग
  • डाटा एंट्री
  • होम डिजाइनिंग
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
  • ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग
  • वेब डिजाइनिंग
  • डेस्कटॉप पब्लिशिंग
  • प्रोगरामिंग लैंगुएज
  • क्रिएटिव राइटिंग
  • साइबर सिक्योरिटी
  • नेटवर्किंग

Conclusion

10th Ke Baad Konsa Course Kare उम्मीद करता हूँ की इस स्वाल का जवाब आपको इस लेख में मिल गया होगा। 10th के बाद कोर्स और विषय के चुनाव करते समय आप को अपनी रूचि और क्षमता को ध्यान में रखना चाहिए। कोर्स का चुनाव करते समय आप को अपने परिवार की आर्थिक स्थिति का जरूर ध्यान रखना चाहिए। अगर आपके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो आप को शॉर्टटर्म और डिप्लोमा कोर्स का चुनाव करना चाहिए यह कोर्स करने के बाद आप जल्दी पैसा कमाने योग्य हो जायेंगे।

’10th Ke Baad Konsa Course Kare’ यह लेख आपको कैसा लगा है इसके बारे में कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर साँझा करें। अगर इस लेख से जुडी कोई बात बताने में हम असमर्थ रहे हो तो हमसे अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर साँझा करें।अगर आपके आस पास कोई दोस्त रिश्तेदार है जिसने अभी दसवीं की पढ़ाई ख़तम की है तो उससे यह लेख जरूर साँझा करें। धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button