Bank Jobs

Bank Ki Taiyari Kaise Kare | Best 3 Bank Post Ki Jankari

bank ki taiyari kaise kare

Bank Ki Taiyari Kaise Kare इसके बारे में बहुत से उम्मीदवार जानना चाहते है जो बैंक की तैयारी कर रहे है, भारत में सबसे अधिक बैंक जॉब की वैकेंसी निकाली जाती है। IBPS, SBI और RBI जैसे बैंक प्रतेक वर्ष हजारों वैकेंसी निकालती है और लाखों उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करते है इसलिए यह परीक्षा और भी कठिन हो जाती है।

भारत में बैंक सेक्टर की बात की जाये तो भारत में 12 पब्लिक, 22 प्राइवेट, 56 रीजनल रूरल बैंक और 46 विदेशी बैंक है और इनकी लाखों ब्रांच पूरे भारत में फैली हुई है। भारत का बैंकिंग सेक्टर 2025 तक 150 अरब का होने जा रहा है। भारत का बैंकिंग सेक्टर विशव का तीसरा सबसे बड़ा बैंकिंग सेक्टर है इसलिए बैंकिंग सेक्टर में प्रतेक वर्ष सरकारी बैंक में हजारों वैकेंसी निकाली जाती है।

Bank Ke Liye Konsa Course Kare – Bank Ke Liye Qualification

Bank Ki Taiyari Kaise Kare इससे पहले आपको ज्ञात होना चाहिए की बैंक तैयारी के लिए आपको कोई स्पेशल कोर्स करने की जरुरत नहीं होती है। बैंक का एग्जाम देने के लिए आपका ग्रेजुएशन होना जरुरी होता है। आप ग्रेजुएशन किसी भी विषय में कर सकते है। ग्रेजुएशन के इलावा कंप्यूटर और इंग्लिश विषय में आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए। कॉमर्स विषय में अगर आप ने ग्रेजुएशन की है तो आपको इसका फैयदा एग्जाम में अच्छा स्कोर करने में हो सकता है।

Bank Me Konsi Post Hoti Hai

Bank Ki Taiyari Kaise kare पर आधारित इस लेख से पहले आपको यह जानना भी बहुत जरुरी है की बैंक में कौन कौन सी पोस्ट होती है और आपको किस पोस्ट के लिए तैयारी करनी चाहिए। बैंक में काम करने वाले कर्मिओं को मुख रूप से तीन वर्गों में बाटा गया है। प्रतेक वर्ग का अलग अलग काम होता है और इनकी नोटिफिकेशन भी अलग अलग निकाली जाती है। बैंक में मुख्य रूप से नीचे दी गई पोस्ट के लिए भर्ती की जाती है।

  • Bank SO (Specialist Officer)
  • Bank PO (Probationary Officer)
  • Bank Clerk

Bank SO Kya Hota Hai ?

Bank SO को स्पेशलिस्ट ऑफिसर कहा जाता है, बैंक एसओ का पद बैंक में उतकृष्ट पद होता है और यह बैंक में एक स्पेशल विभाग को संचालित करते है। बैंक विशेषज्ञ अधिकारी का मुख्य काम कृषि अधिकारी, आईटी अधिकारी, मानव संसाधन प्रबंधक, कानून विशेषज्ञ अधिकारी, और मार्केटिंग ऑफिसर के रूप में काम करना। बैंक एसओ के लिए बेसिक क्वालिफिकेशन के साथ स्पेशल कोर्स जैसे आईटी, MBA-HR MBA मार्केटिंग जैसे कोर्स करना अनिवार्य है।

Bank PO Kya Hota Hai ?

Bank PO को प्रोबेशनरी ऑफिसर कहा जाता है। बैंक पीओ सहायक ब्रांच प्रबधन के तौर पर काम करता है और ग्राहकों के लिए खाते, ऋण से सबंधित काम करता है। बैंक में पीओ की भर्ती के लिए ग्रेजुएशन और कंप्यूटर कोर्स करना जरुरी है इसके इलावा कोई भी स्पेशल कोर्स जरूरी नहीं होता है। बैंक पीओ एक ऑफिसर लेवल एन्ट्री पद है इस लिए इसकी परीक्षा कठिन होती है। प्रतेक वर्ष SBI और IBPS पीओ की परीक्षा का नोटिफिकेशन निकालती है।

Bank Clerk Kya Hota Hai ?

बैंक क्लर्क बैंक में कैशियर के तौर पर काम करता है और यह ग्राहकों के खातों से सबंधित आदान प्रदान करता है। बैंक क्लर्क की पोस्ट बैंक में सी क्लास के ऑफिसर के लेवल का होता है और आप प्रमोशन के द्वारा मैनेजर और इसके ऊपर के पद पर प्रमोट हो सकते है। बैंक में क्लर्क की सबसे अधिक वैकेंसी निकाली जाती है और इसका एग्जाम निकालना कठिन नहीं होता है। बैंक क्लर्क के लिए आपका ग्रेजुएशन करना जरुरी है।

Also Read : Police Officer Kaise Bane

Bank Exam Kon Conduct Karta Hai

बैंक की भर्ती सरकार की तीन प्रमुख संस्थाएं आयोजित करती है। यह संस्थाएं प्रतेक वर्ष क्लर्क से लेकर ऑफिसर लेवल की भर्ती के लिए नोटिफकेशन निकालती है। बैंक एग्जाम आयोजित करने वाली संस्थाओं का विवरण नीचे दिया गया है।

  • IBPS – Institute of Banking Personnel Selection
  • RBI – Reserve Bank of India
  • SBI – State Bank of India

IBPS Kya Hai ?

IBPS को बैंकिंग कार्मिक चयन आयोग कहा जाता है। IBPS प्रतेक वर्ष बैंक कर्मियों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करती है। IBPS सभी प्रकार के पदों के लिए परीक्षा के नोटिफिकेशन निकालती है जैसे कि बैंक एसओ, बैंक पीओ, और बैंक क्लर्क। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक कर्मियों की भर्ती के लिए अलग से परीक्षा का आयोजन करती है। IBPS के द्वारा 11 पब्लिक सेक्टर बैंक अर्थात अर्ध सरकारी बैंक में परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन निकलती है जिनका विवरण नीचे दिया गया है।

  • Baroda Bank
  • Bank Of India
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Central Bank Of India
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • Punjab And Sind Bank
  • Punjab National Bank
  • Union Bank Of India
  • Uco Bank

Bank Ki Taiyari Kaise Kare

बैंक में कोन कोन सी पोस्ट होती है और बैंक की भर्ती कोण करता है इसके बारे में आप ऊपर पढ़ चुके है लेख के इस भाग में हम बात करेंगे की Bank Ki Taiyari Kaise Kare। बैंक की तैयारी करना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन अगर आप में आत्मविश्वास है और आप एक लगन से पढ़ाई करेंगे तो बैंक की परीक्षा कठिन नहीं है।

बैंक की तयारी कैसे करनी है इसके बारे में हमने विस्तार पूर्वक वर्गीकृत किया है। बैंक की तैयारी कैसे करनी है इसके लिए नीचे दी गई लिस्ट के अनुसार अपनी तैयारी शुरू करें।

बैंक सिलेबस को समझें

बैंक की तैयारी से पहले पाठ्यक्रम को समझना बहुत ही जरुरी है। बैंक की परीक्षा में पाठ्यक्रम का अध्यन करने से आपको ज्ञात होगा की परीक्षा के प्रशन कैसे होते है और किस विषय से अधिक प्रशन परीक्षा में आते है। बैंक एग्जाम का पाठ्यक्रम नीचे दिए गए अनुसार है।

  • मात्रात्मक योग्यता
  • रीज़निंग एबिलिटी
  • अंग्रेजी भाषा
  • सामान्य ज्ञान / अर्थव्यवस्था और बैंकिंग जागरूकता
  • कंप्यूटर एप्टीट्यूड

बैंक की तैयारी के लिए अध्यन सामग्री जुटायें

बैंक की तैयारी के लिए अध्यन सामग्री में NCERT की किताबें बहुत ही अच्छा विकल्प है। बैंक की तैयारी के दौरान आप आठवीं कक्षा से बारवीं कक्षा तक की NCERT की किताबें आपके लिए लाभदायक हो सकती है। अध्यन सामग्री में आप किसी बहुत ही अच्छे लेखक की किताबों का चुनाव कर सकते है और किसी अच्छी कोचिंग से किताबें खरीद सकते है। किताबों का चुनाव करते समय आप यूट्यूब और ब्लॉग की सहायता ले सकते है।

ऑनलाइन कोचिंग से तैयारी करें

बैंक के तैयारी के लिए आप कोई भी अच्छा कोचिंग सेंटर कहीं से भी ज्वाइन कर सकते है। ऑनलाइन तैयारी से आपके पैसे और समय दोनों की बचत होती है। बैंक की तैयारी के लिए बहुत से कोचिंग सेंटर है जो यूट्यूब पर फ्री में पड़ते है। ऑनलाइन कोचिंग के लिए आपको फीस भी थोड़ा देना होता है और आपको अच्छी कोचिंग सामग्री मिलती है। ऑनलाइन कोचिंग के लिए आप नीचे दिए गए संसाधनों का इस्तेमाल कर सकते है।

करंट अफेयर्स को अच्छे से पड़ें

करंट अफेयर्स बैंक की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। बैंक की तैयारी के लिए आप को रोजाना करंट अफेयर्स का अध्यन करना जरुरी है। एक वर्ष के करंट अफेयर्स आपकी एग्जाम की तैयारी के लिए बहुत है। बैंकिंग और अर्थव्य्वस्था के करंट अफेयर्स बैंक की परीक्षा में सबसे अधिक आते है। करंट अफेयर्स के लिए आप यूट्यूब और अख़बार की मदद ले सकते है। करंट अफ़्फ़ैर्स के शार्ट नोट्स परीक्षा के समय आपकी मदद करते है इसलिए नोट्स जरूर बनाएं।

नोट्स बनायें और प्रैक्टिस करें

बैंक की तैयारी के लिए आपको नोटस जरूर बनाने चाहिए और नोटस आपको विषय के अनुसार बनाने चाहिए। गणित और मेन्टल एबिलिटी जैसे विषय के लिए आपको प्रशनो की प्रैक्टिस करनी चाहिए। प्रैक्टिस से आपकी प्रशनों को हल करने में समय में कमी आती है जिससे आप कम समय में ज्यादा प्रशन करके अच्छा स्कोर कर सकते है।

मॉक टेस्ट और पुराने प्रशन पत्रों पर फोकस करें

मॉक टेस्ट से आपकी प्रशनों को हल करने की क्षमता में वृद्धि होती है और आपकी प्रशनों को हल की स्पीड भी अच्छी होती है। मॉक टेस्ट के इलावा आपको पुराने प्रशन पत्र भी हल करने चाहिए इससे आपको पता चलता है की एग्जाम का पैटर्न कैसा है और एग्जाम में कैसे प्रशन पूछे जाते है।

टाइम टेबल बनायें

बैंक तैयारी के लिए आपका टाइम टेबल बहुत महत्वपूर्ण है अगर आप उसे अच्छे से फॉलो करते है। टाइम टेबल आपको ऐसा बनाना चाहिए जिसमे सभी विषयों के बराबर समय दिया गया हो। टाइम टेबल से आप निरंतर पढाई कर सकते है और एग्जाम में अच्छा स्कोर कर सकते है।

12th Ke Baad Bank Ki Taiyari Kaise Kare

बारवी के बाद बैंक के लिए तैयारी करने के लिए आपको ग्रेजुएशन में कॉमर्स विषय का चुनाव करना चाहिए। कॉमर्स में बैंकिंग और अर्थवयवस्था के बारे में पढ़ाया जाता है जो आपकी एग्जाम की तैयारी में आपकी बहुत मदद करता है।

IBPS Ka Exam Kab Hota Hai

IBPS प्रतेक वर्ष बैंक के लिए एग्जाम का कैलेंडर जारी करता है इसके बारे में विस्तार पूर्वक नीचे दिए गए टेबल से देख सकते है।

Exam NameRegistrationExam Date
IBPS ClerkAugustSeptember
IBPS POAugust/SeptemberOctober
IBPS SOSeptemberDecember

Conclusion

Bank Ki Taiyari Kaise Kare उम्मीद करता हूँ इसके बारे में आपको अपने सभी प्रशनों के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपको जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। Bank ki taiyari kaise kare यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अगर आपका दोस्त रिश्तेदार Bank का एग्जाम देना चाहता है उससे Bank ki taiyari kaise kare यह लेख जरूर शेयर करें। धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button