Education

SSC GD Kya Hai ? | SSC GD Full Form | SSC GD की पूरी जानकारी हिंदी में

ssc-gd-kya-hai

SSC GD Kya Hai और इस एग्जाम में क्या होता है यह प्रशन आपके मन में इसलिए है क्योंकि की आप उन लोगों में जो अपने करियर को बेहतर करने के साथ अपने देश के लिए कुछ करना चाहते है उम्मीद है की इस लेख के अंत तक आपको सभी जवाब मिल जायेंगे।

SSC GD Kya Hai ?

SSC GD Kya Hai और इस परीक्षा के लिए क्या योग्यता चाहिए इसके बारे में विस्तार पूर्वक बात करेंगे। एसएससी जीडी की परिभाषा में एसएससी का मतलब कर्मचारी चयन आयोग है और जीडी का मतलब जनरल ड्यूटी है। जनरल ड्यूटी में कांस्टेबल रैंक की भर्ती भारत सरकार के पैरामिलिटरी फोर्सेज में की जाती है आगे चल कर हरेक विभाग के बारे में बात करेंगे। एसएससी जीडी की परीक्षा भारतीय गृह मंत्रालय के अनुसार डिमांड की गई वैकेंसी के अनुसार एसएससी द्वारा निकाली जाती है। एसएससी जीडी की परीक्षा साल में एक बार की जाती है इस परीक्षा में अंदाजन बीस हज़ार से तीस हज़ार के बीच वैकेंसी निकाली जाती है।

यह जरूर पड़े अगर आपने दसवीं कक्षा पास कर ली है – 10th Ke Baad Konsa Course Kare

SSC GD Full Form

एस.एस.सी – जी.डीकर्मचारी चयन आयोग – जनरल ड्यूटी
SSC – GDStaff Selection Commission – General Duty

SSC GD Me Kya Hota Hai ?

एसएससी जीडी राष्ट्रीय सत्तर की परीक्षा है जिसमें कांस्टेबल की भर्ती की जाती है और यह परीक्षा तीन चरणों में ली जाती है आगे चल कर हम इनके बारे में विस्तार से बात करेंगे।

एसएससी जीडी में भारत सरकार के ग्रह मंत्रालय के विभिन विभागों में कांस्टेबल/ रायफलमैन की वैकेंसी निकाली जाती है। एसएससी जीडी की भर्ती में जिन उमीदवारों का चुनाव होता है वह सभी परीक्षा में प्राप्त अंक की मैरिट के अनुसार निम्नलिखत विभागों (पैरामिलिटरी फोर्सेज) में जाते है।

  • BSF – बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स
  • CISF – सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फाॅर्स
  • CRPF – सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स
  • ITBP – इंडो-तिब्तियन बॉर्डर पुलिस
  • SSB – शास्त्र सीमा बल
  • SSF – सेक्ट्रेट सिक्योरिटी फाॅर्स
  • AR – आसाम राइफल
  • NCB – नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो

SSC GD Ke liye Qualification kya hai ?

एसएससी जीडी के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं है। अगर आप ने दसवीं पास कर ली है और आप अपने देश के लिए कुछ करना चाहते है तो यह चुनाव बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। दसवीं इस परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता है अगर आप ने बारवीं और आगे पढ़ाई की है तो भी आप यह परीक्षा दे सकते है। अगर आप ने दसवीं की है तो आप एसएससी जीडी में चुनाव के बाद आप आगे पढ़ाई करकेअच्छा पद हासिल कर सकते है।

SSC GD Ke Liye Age Limit

SSC GD के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष है। एसएससी जीडी के एग्जाम में कई वर्गों को आयु में शूट भी दी गई है। अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष, अन्य पछड़ी जाती के लिए 2 वर्ष और एक्स सर्विसमैन के लिए 3 वर्ष की आयु में शूट का नियम है।

SSC GD Me Exam Kaise Hota Hai ?

SSC GD का एग्जाम मुख्य रूप से तीन चरणों में होता है जिसमे सबसे पहले कंप्यूटर आधारित लिखती परीक्षा ली जाती है। लिखती परीक्षा में मैरिट में आने के बाद उमीदवारो की शारीरक क्षमता परीक्षा और शारीरक माप परीक्षा ली जाती है। तीनो चरणों में सफल उमीदवारों को मेडिकल फिटनेस की लिए बुलाया जाता। अंत में आपके सभी सर्टिफिकेट का निरीक्षण होने के बाद आप को नियुक्ति पत्र प्राप्त होता है। मुख्य तीनों चरणों के बारे में विस्तार से बात करते है।

Computer Based Exam (CBE)

कंप्यूटर आधारित लिखती परीक्षा को निम्नलिखित अनुसार चार भागों में भाटा गया है। लिखती परीक्षा में कुल 80 प्रशन दिए जाते है जिनके कुल अंक 160 है। लिखती परीक्षा में आपको 60 मिनट में पूरा एग्जाम मुकमल करना है। इतने कम समय में 80 प्रशन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन यह परीक्षा में आठवीं कक्षा तक के सवाल पूछे जाते है। लिखती परीक्षा में एक गलत जवाब के लिए 1/4 अंक काट लिए जाते है। परीक्षा का सिलेबस और विवरण नीचे दिया गया है।

भागविषयप्रशनअंक
Part Aजनरल इंटेलिजेंस/रीजनिंग2040
Part Bजनरल नॉलेज2040
Part Cगणित2040
Part Dहिंदी और इंगलिश2040

Physical Efficiency Test (PET)

SSC GD में जो उम्मीदवार लिखती परीक्षा में मैरिट में एते उन्हें शारीरक क्षमता परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। शारीरक क्षमता परीक्षा में मुख्य रूप से दौड़ लगवाई जाती है। दौड़ के लिए पुरष और महिला दोनों के लिए निम्नलिखत अनुसार समय दिया गया है।

पुरषमहिला
5 किलोमीटर 24 मिनट में1.6 किलोमीटर 8.5 मिनट में

Physical Standard Test (PST)

SSC GD के शारीरक माप परीक्षा में पुरष के लिए न्यूनतम लंबाई 170 सेंटीमीटर और महिला के लिए 157 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है। शारीरक लंबाई में पछड़ी जनजाति को शूट दी गई है। अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

SSC GD Ka Medical Kaise Hota Hai ?

SSC GD में मेडिकल टेस्ट मेडिकल बोर्ड द्वारा लिया जाता है। मेडिकल में अगर आप मेडिकल बोर्ड के स्टैंडर्ड के मुताबिक अस्वस्थ और अनफिट पाए जाते है तो आप को भर्ती से बाहर कर दिया जायेगा। इस लिए आप मेडिकल के लिए जब भी जाए तो निम्नलिखित बातों का जरूर धयान रखें।

  • आपकी आँखों का नंबर 6/6 हो और रंगो की पहचान ठीक से हो।
  • अपने कोई भी प्लास्टिक सर्जरी न करवाई हो।
  • कान अच्छे से साफ़ हो और सुनने में कोई दिकत न हो।
  • आप का कोई अंग कटा ना हो।
  • आप को बवासीर की बीमारी ना हो।
  • आपके घुटने आपस में भिड़ते ना हो।
  • समतल पांव ना हो।
  • आँख में कोई निशान ना हो।
  • कोहनी से नीचे आप टेटू बनवा सकते है।

SSC GD Ki Salary Kitni Hai ?

SSC GD की सैलरी भारत सरकार द्वारा सातवें पे-कमीशन के अनुसार बेसिक सैलरी पे-लेवल 3 में 21700 – 69100 तक दी जाती है। बेसिक सैलरी के साथ आपको और भत्ते जैसे चिकित्सा भत्ता, परिवहन भत्ता, फील्ड अलाउंस, सिक्योरिटी अलाउंस भी दिया जाता है।

SSC GD Ki Taiyari Kaise Kare ?

SSC GD की तयारी करना कठिन नहीं है लेकिन इसके लिए आप को कोई अच्छा सा ऑनलाइन कोर्स लेना चाहिए। ऑनलाइन कोर्स के लिए आप Adda247 पर जा सकते है। एसएससी जीडी की तयारी के लिए आप को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • सिलेबस का अध्यन करें की आप को क्या पड़ना और क्या नहीं।
  • पुराने पेपर देखें।
  • अपना रोजाना का रूटीन सेट करें।
  • आसान विषय को पहले देखें।
  • नोट्स बनाकर पढ़े और बार बार प्रैक्टिस करें।
  • करंट अफेयर्स के लिए रोजाना न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन पढ़े।
  • ऑनलाइन मॉक टेस्ट जरूर प्रैक्टिस करे।

Conlusion

SSC GD Kya Hai है उम्मीद करता हूँ इसके बारे में आपको अपने सभी प्रशनों के जवाब मिल गए होंगे। अगर आप को जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है।

SSC Gd Kya Hai यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अगर आपका दोस्त रिश्तेदार SSC GD का एग्जाम देना चाहता है उससे यह लेख जरूर शेयर करें। धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button