Police/Defence Jobs

Police Kaise Bane | पुलिस की तैयारी कैसे करे | 6 Best Police Exam

police kaise bane
Image Credit: peakpx.com

Police Kaise Bane यह प्रशन बहुत से लोगों के मन में आता है क्योंकि पुलिस को हमने बचपन से कार्टून और फिल्मों में हीरो के रूप में देखा है। पुलिस की यूनिफार्म देखने में तो बहुत अच्छी लगती है लेकिन इसे पाना उतना ही कठिन है लेकिन अगर आप सच्ची लगन और मेहनत से तैयारी करेंगे तो आप जरूर सफल हो जायेंगे। आप बारवीं कक्षा पास कर चुके है या ग्रेजुएशन कर रहें है तो यह लेख पुलिस ऑफिसर बनने में आपकी मदद कर सकता है। इस लेख में आप पड़ेगे की Police Officer Kaise Bane और पुलिस की तैयारी कैसे करें इसके लिए क्या योग्यता चाहिए।

Police Kaise Bane

Police Kaise Bane : पुलिस बनने के लिए मुख्य रूप से चार प्रकार के एन्ट्री लेवल होते है जैसे की आप ने 12वीं कक्षा पास की है तो आप कांस्टेबल भर्ती हो सकते है और अगर आप ने ग्रेजुएशन की है तो आप सब-इंस्पेक्टर या पुलिस ऑफिसर की भर्ती देख सकते है। पुलिस बनने के लिए नीचे चार प्रकार के एन्ट्री लेवल दिए गए है।

कांस्टेबलबारवीं के बाद SSC GD और स्टेट पुलिस एग्जाम देना पड़ेगा
सब-इंस्पेक्टरग्रेजुएशन के बाद SSC CPO और स्टेट पुलिस एग्जाम देना पड़ेगा
DSPग्रेजुएशन के बाद स्टेट PCS का एग्जाम देना पड़ेगा
IPS Officerग्रेजुएशन के बाद UPSC का एग्जाम देना पड़ेगा

Police Ki Taiyari Kaise Kare

पुलिस की तयारी कैसे करे इससे पहले आप को यह जानना बहुत जरुरी है की पुलिस में भर्ती होने के लिए आपकी बेसिक एजुकेशन क्या होना चाहिए और आपकी शारीरक क्षमता क्या होनी चाहिए।

Police Ke Liye Qualification

पुलिस में भर्ती होने के लिए आपकी बेसिक एजुकेशन प्रापत करना बहुत जरुरी है। कांस्टेबल की भर्ती के लिए आपको बारवीं कक्षा अच्छे नंबरों से पास करना बहुत जरूरी है और अगर आप को पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और पुलिस अफसर का एग्जाम देना है तो आपको ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है। पुलिस के स्पेशल सेल जैसे की इंटेलीजेन्स और साइबर क्राइम के लिए आपको कंप्यूटर और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का कोर्स करना पड़ेगा। पुलिस में लॉ-अफसर के लिए आपको LLB का कोर्स करना जरुरी है।

Police Ke Liye Kitni Height Chahiye

Police Ke Liye Kitni Height Chahiye यह आपको तयारी शुरू करने से पहले जानना बहुत जरुरी है अगर आपकी हाइट कम है। पुलिस में भर्ती होने के लिए आपकी शारीरक क्षमता बहुत जरूरी है। सेंट्रल गवर्नमेंट और स्टेट गवर्नमेंट में पुलिस भर्ती में हाइट के लिए अलग अलग पैरामीटर है लेकिन महिला और पुरुष के लिए कितनी न्यूनतम हाइट जरूरी है इसके बारे में नीचे दिया गया है।

पुरुष जनरल /ओ.बी.एस / एस.सी168 Centimeter
पुरुष ST160 Centimeter
महिला जनरल /ओ.बी.एस / एस.सी152 Centimeter
महिला ST147 Centimeter

Police Ke Liye Age Kitni Honi Chahiye

पुलिस में कांस्टेबल और पुलिस अफसर के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। अगर आप SC, OBC, ST केटेगरी से है तो आपके लिए आयु सीमा में छूट देकर बढ़ाई गई है। नीचे दिए गए टेबल से आप को आसानी से पता चल जायेगा की आप किस आयु से लेकर किस आयु तक पुलिस के लिए एग्जाम दे सकते है।

एन्ट्री लेवलजनरलओ.बी.सीएस.सीएस.टी
पुलिस कांस्टेबल18-23 साल18-26 साल18-28 साल18-28 साल
पुलिस सब-इंस्पेक्टर21-28 साल21-31 साल21-33 साल21-33 साल
आईपीएस अफसर21-32 साल21-35 साल21-37 साल21-37 साल

Police Ke Liye Physical Test

पुलिस के लिए अप्लाई करने के लिए पढ़ाई के साथ आप शारीरक योग्यता भी बहुत जरुरी है शारीरक योग्यता में 1600 मीटर दौड़, 12 फ़ीट का लॉन्ग जंप और 3.6 फ़ीट का हाई जंप लगाना जरुरी है। औरत और पुरष के लिए शारीरक क्षमता एग्जाम अलग अलग रहता है अर्थात औरतों को शारीरक क्षमता में छूट दी जाती है। शारीरक योग्यता की और जानकारी के लिए आप एग्जाम से पहले डिटेल नोटिफिकेशन जरूर पड़े।

  • आपके शरीर में किसी भी प्रकार की शारीरक विकलांगता नहीं होनी चाहिए।
  • शरीर का कोई भी अंग क्षतिग्रस्त नहीं होना चाहिए।
  • निकट दृष्टि के लिए N6 से N9 और दूर दृष्टि के लिए 6/6 से 6/9 बिना चश्मे के आई साइट होनी चाहिए।
  • भेंगापन, रतौंधी और रंग अंधता जैसी आँखों की बीमारी नहीं होनी चाहिए।
  • कान में किसी प्रकार की मेल नहीं होनी चाहिए।
  • डोप टेस्ट कुछ स्टेट द्वारा लिया जाता है उसे पास करना बहुत जरुरी है।

Police Bharti Ke Liye Medical Test

पुलिस में भर्ती प्रक्रिया के दौरान अंत में मेडिकल एग्जाम होता है जिसे पास करना बहुत जरुरी है इसलिए अगर आप पुलिस के लिए तैयारी कर रहे है तो आप को निचे दिए गए अनुसार मेडिकल की योग्यता के बारे में पता होना बहुत जरुरी है।

Police Ke Liye Apply Kaise Kare

पुलिस के लिए अप्लाई करने के लिए स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा प्रतेक वर्ष कांस्टेबल और पुलिस अफसर के लिए एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। आप हमारे साथ जुड़े रहे आपको सभी पुलिस नोटिफिकेशन की जानकारी यहाँ पर आसानी से मिल जाएगी। निचे दिए गए एग्जाम के लिए आप अप्लाई कर सकते है अगर आप ऊपर दी गई एलेजिबिल्टी पूरी करते है।

  • SSC GD Constable Exam
  • State Police Constable Exam
  • SSC CPO Exam (Sub-Inspector)
  • State PCS Exam (DSP)
  • UPSC CAPF
  • UPSC CSE (IPS Officer)

IPS Officer Kaise Bane

IPS Officer Kaise Bane और आईपीएस अफसर के लिए क्या योग्यता है इसके बारे में आपको पता चल गया होगा पर लेख के इस अंश में हम विस्तार से बात करेंगे। आईपीएस अफसर बनने के लिए आपको संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विस एग्जाम (CSE) देना बहुत जरुरी है।

केंदर सरकार प्रतेक वर्ष UPSC CSE का एग्जाम नोटिफाई करती है और इस एग्जाम में आईपीएस की औसतन 150 से 200 वैकेंसी निकाली जाती है। यह भारत का सबसे कठिन एग्जाम है और इसे पास करना उतना ही मुश्किल है। इस एग्जाम में लिखती परीक्षा दो चरणों में ली जाती है और इंटरव्यू के बाद मेरिट में आने वाले उम्मीदवार आईपीएस अफसर के लिए योग्यता पूरी करते है।

Last Rank Category Wise (Avg)General RankEWS RankSC RankST RankOBC Rank
IPS OFFICER (2021-22)229513601657489

Police Sub-Inspector Kaise Bane

पुलिस सब-इंस्पेक्टर की भर्ती SSC CPO और स्टेट पुलिस के द्वारा की जाती है। पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए आपका ग्रेजुएशन करना बहुत जरुरी है। सब-इंस्पेक्टर की भर्ती में पहले आपकी लिखती परीक्षा ली जाती है लिखती परीक्षा में मेरिट में आने वाले उम्मीदवारों को शारीरक योग्यता और मेडिकल के लिए बुलाया जाता। सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए आप ने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की हो तो आप एग्जाम देने के योग्य है।

Police Constable Kaise Bane

पुलिस कांस्टेबल के लिए आपका बारवीं कक्षा पास करना जरुरी है। बारवी के बाद आप SSC जीडी का एग्जाम देकर केंदर सरकार के पुलिस विभाग में कांस्टेबल बन सकते है। स्टेट सरकार भी कॉन्स्टेबल के भर्ती के लिए नोटफिकेशन निकलती है। कांस्टेबल की भर्ती के दौरान आपकी शारीरक क्षमता का एग्जाम कठिन लिया जाता है।

Conclusion

Police Kaise Bane और IPS Officer Kaise Bane उम्मीद करता हूँ इसके बारे में आपको अपने सभी प्रशनों के जवाब मिल गए होंगे। अगर आप को जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। Police Kaise Bane और IPS Officer Kaise Bane यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अगर आपका दोस्त रिश्तेदार Police का एग्जाम देना चाहता है उससे Police Kaise Bane और IPS Officer Kaise Bane यह लेख जरूर शेयर करें। धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button